You are currently viewing देहात पुलिस के सीआईए स्टाफ 2 की पुलिस ने 120 ग्राम हेरोइन सहित अमन नगर के नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

देहात पुलिस के सीआईए स्टाफ 2 की पुलिस ने 120 ग्राम हेरोइन सहित अमन नगर के नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

जालंधर (दीपक शर्मा) जालंधर देहात पुलिस के सीआईए स्टाफ 2 की की और से नशीले पदार्थ सहित नशा तस्कर को मौके पर गिरफ्तार किया गया, जानकारी देते हुए सीआईए 2 के प्रभारी पुष्प बाली ने बताया कि करतारपुर के सिनेमा मोड पर नाकाबंदी के दौरान उक्त आरोपी ग्रे रंग की एक्टिवा पर सवार होकर आता दिखाई दिया। जब एक्टिवा की तलाशी ली तो 120 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान नवजोत सिंह उर्फ मनी पुत्र मुखतियार सिंह वासी अमन नगर के तौर पर हुई है।
देहात पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के ऊपर पहले ही थाना रामामंडी और थाना न: 8 में संगीन धाराओं के तहत मामले दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की करवाई शुरू कर दी गयी है।