You are currently viewing देश भर में 24 घंटे में आए 1.15 लाख कोरोना के नए केस, 630 लोगों ने गंवाई जान
1.15 lakh new corona cases in 24 hours across the country, 630 people lost their lives

देश भर में 24 घंटे में आए 1.15 लाख कोरोना के नए केस, 630 लोगों ने गंवाई जान

नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर से प्रचंड रुप धारण कर चुका है, व हीं पूरे देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 1.15 लाख नए केस सामने आए हैं, वहीं इस जानलेवा वायरस से 630 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अब देश में कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा 1.28 करोड़ के करीब पहुंच गया है और इनमें एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 8.43 लाख के पार हो गई है।

भारत में अब रोजाना आने वाले नए कोरोना मामले अमेरिका और ब्राजील से भी अधिक हो चुके हैं। देश में सिर्फ कोरोना के केस ही नहीं बढ़ रहे हैं बल्कि कोरोना की वजह से होने वाली मौतों के आंकड़े में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस की वजह से 630 लोगों की जान गई है और अबतक इस वायरस की वजह से देश में कुल 1,66,117 लोगों की मौत हो चुकी है।

हालांकि कोरोना से सुरक्षा के लिए देश में वैक्सीन का टीकाकरण भी हो रहा है लेकिन अभीतक देश की कुल आबादी के 10 प्रतिशत हिस्से को भी वैक्सीन नहीं मिल पायी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 33.37 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई है और अबतक देश में कुल 8.70 करोड़ लोगों को टीका लग चुका है। देश में टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी से हुई है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से देश में टीकाकरण की रफ्तार तेजी से बढ़ी है। सोमवार को देशभर में रिकॉर्ड 43 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी गई थी।