You are currently viewing बस्ती बावा खेल में देसी पिस्तौल और कारतूस सहित 1 आरोपी गिरफ्तार
1 accused arrested with indigenous pistol and ammunition in Basti Bawa game

बस्ती बावा खेल में देसी पिस्तौल और कारतूस सहित 1 आरोपी गिरफ्तार

जालंधरः महानगर में एक पुलिस ने एक व्यक्ति को पिस्तौल पर कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने 8 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

जानकारी देते थाना प्रभारी गगनदीप सिंह सेखों ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक हथियार लेकर आ रहा है। इसके बाद पुलिस ने नाका लगाकर तलाशी शुरू की तो वहां पैदल आ रहे एक व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पिस्तौल व 8 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी की पहचान स्वरूप सिंह के रूप में हुई है। आरोपी पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि अदालत में पेश कर आरोपी का रिमांड लिया जाएगा और अगली पूछताछ के बाद जानकारी दी जाएगी।