You are currently viewing मुंबई में कोरोना वायरस के 15,817 नए मामले आए, 56 मौतें हुईं, कई इलाकों में 31 मार्च तक लॉकडाऊन
15,817 new cases of corona virus came in Mumbai, 56 deaths occurred, lockdown in many areas till 31 March

मुंबई में कोरोना वायरस के 15,817 नए मामले आए, 56 मौतें हुईं, कई इलाकों में 31 मार्च तक लॉकडाऊन

मुंबई: देश में एक बार फिर से कोरोना के नए स्ट्रीम ने कहर मचाना शुरू कर दिया है। इसी के चलते पूरे महाराष्ट्र में एक दिन मे 15 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, वहीं 56 मरीजों की कोरोना ने जान ले ली है। महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ रहे खतरे को देखते हुए सरकार ने 31 मार्च तक लॉकडाऊन लगा दिया है।

जानकारी अनुसार मुंबई से सटे मीरा-भायंदर इलाके में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद पांच कोरोना हॉटस्पॉट में 31 मार्च तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। मीरा-भायंदर महानगरपालिका के आयुक्त ने लॉकडाउन का आदेश जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक हॉटस्पॉट में सिर्फ इमरजेंसी सेवा जारी रहेगी और इसके अलावा सभी दुकान बंद रहेंगे। हॉटस्पॉट और कंटेन्मेंट जोन के बाहर सभी दुकानें, रेस्टोरेंट, होटल, बार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहेंगी। जबकि मॉल रात 11 बजे तक ही खुले रहेंगे। आपको बता दें कि शुक्रवार को मीरा-भायंदर महानगरपालिका में 100 नए मामले सामने आए जबकि एक शख्स की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हो गई। मीरा-भायंदर में अबतक कोरोना के 27,800 मामले सामने आ चुके हैं।

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के15,817 नए मामले सामने आए। लगातार तीसरे दिन इस साल के अब तक के सबसे अधिक मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 22,82,191 हो गए, जबकि बीमारी के कारण 56 नई मौत होने के साथ मरने वालों की संख्या 52,723 तक पहुंच गई। राज्य में पिछली बार पिछले साल दो अक्टूबर को 15,000 से अधिक मामले आए थे, जिसके बाद नए मामलों में गिरावट आई थी। लेकिन पिछले महीने मामलों में तेज उछाल आया।