You are currently viewing फिल्लौर में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, 19 वर्षीय युवक की मौत
19-year-old youth dies in Phillaur, high-speed car collides with tree

फिल्लौर में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, 19 वर्षीय युवक की मौत

अपराः जालंधर-फिल्लौर मेन हाईवे पर स्थित गांव अपरा के पास एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, वहीं युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया है।

घटना की जानकारी देते चौकी लसाड़ा के इंचार्ज गुरनाम सिंह ने बताया कि हरियाणा के जिला पानीपत के गांव बसेड़ा निवासी 19 वर्षीय राहुल अपरा के पास कडियाणा में अपने ससुराल आया था। वहां से वह सेलकियाना अपनी गाड़ी में रिश्तेदारों को मिलने आ रहा था। गांव रायेपुर अराइयां व सेलकियाना के बीच सत्संग घर के पास बेकाबू हुई कार सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। राहगीरों की मदद से राहुल को गाड़ी से निकाला गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। बता दें कि राहुल की शादी कुछ महीने पहले हुई थी और वो मूल रूप से अपरा के पास स्थित गांव सेलकियाना के रहने वाले हैं, लेकिन पिछले लंबे समय से हरियाणा के बसेड़ा में रह रहा था।