You are currently viewing मुंबई में 21 करोड़ के यूरेनियम के साथ 2 लोग गिरफ्तार, खोज रहे थे ग्राहक.. पढ़ें पूरी खबर
2 people arrested with 21 crore uranium in Mumbai, customers were searching .. Read full news

मुंबई में 21 करोड़ के यूरेनियम के साथ 2 लोग गिरफ्तार, खोज रहे थे ग्राहक.. पढ़ें पूरी खबर

मुंबईः महाराष्ट्र के आतंक विरोधी दस्ते ने एक गुप्त सूचना के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 7 किलोग्राम यूरेनियम बरामद किया है। बताया जा रहा है आरोपी इस यूरेनियम को बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। वहीं पकड़े गए यूरेनियम की बाजार में कीमत लगभग 21 करोड़ रुपए लगाई जा रही है।

एटीएस ने इस मामले में जिगर जयेश पंड्या और अबु ताहिर अफजल हुसैन नाम के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एटीएस अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि ठाणे का रहने वाला जिगर पंड्या नाम का व्यक्ति 7 किलो नेचुरल युरेनियम बेचने की तैयारी कर रहा है और इसके लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। एटीएस उसे लगातार ट्रैक करती रही और उसे पता चला कि जिगर पंड्या ने यूरेनियम को मानखुर्द में रहने वाले किसी संदिग्ध व्यक्ति को बेचा है। पकड़े गए यूरेनियम की भाभा परमाणू अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिकों ने बुधवार को यूरेनियम होने की पुष्टि की है। जिक्रोयग्य है कि अगर पकड़ा गया यूरेनियम गलत हाथों में चला जाता तो उसका इस्तेमाल भयंकर विस्फोट करने में किया जा सकता था।

इसके बाद एटीएस ने सबसे पहले जिगर पंड्या को गिरफ्तार किया और उससे सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में उसने बताया कि यूरेनियम एक स्क्रेप डीलर अबू ताहिर को बेचा है। इसके बाद एटीएस ने अबु ताहिर को गिरफ्तार किया और उससे भी पूछताछ की। पूछताझ में अबु ताहिर ने बताया कि यूरेनियम उसने स्क्रैप के बीच छिपाकर रखा गया हुआ है।