जालंधरः नैशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया की ओर से प्रीमिक्स डालने के लिए उखाड़ी गई सड़क के कारण महानगर के चौगिट्टी फ्लाईओवर पर खराब रोड के कारण 3 ट्रक खराब हो गए, जिस कारण फ्लाईओवर पर लंबा जाम लग गया, जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का का सामना करना पड़ रहा है।
बताया जा रहा है कि फ्लाईओवर से उतरते ही शहर की तरफ आ रहे तीन ट्रक थोड़ी-थोड़ी दूरी पर खराब हो गए हैं। इनमें से दो ट्रक बजरी से लदे हैं जबकि एक बड़ा ट्राला है। ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंचकर जाम में फंसे हुए वाहनों को निकालने की कोशिश कर रही है। हालांकि तंग जगह के कारण वाहन अत्यंत धीमी गति से निकल पा रहे हैं।