हापुड़ः कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी उस वक्त बाल-बाल बच गईं, जब उनके काफिले के साथ चल रहे कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं। जानकारी अनुसार राष्ट्रीय महासचिव रामपुर दौरे पर निकलीं थीं और हापुड़ हाईवे पर गढ़मुक्तेश्वर के पास हादसा हो गया।
बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी की गाड़ी तेज रफ्तार से रामपुर के लिए बढ़ रही थी, तभी गाड़ी गर्म हो गई और धुंआ निकलने लगा। इसकी वजह से ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया। गाड़ी के अचानक रुकने से काफिले में पीछे चल रही समर्थकों की गाड़ियां आपस में टकरा गईं। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी तरह की कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई है।