जालंधरः जालंधर-पठानकोट रोड स्थित कैपिटल अस्पताल के सामने साइकिल सवार दो मजदूरों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों मजदूर बंगाली राम पुत्र हजारी राम निवासी मुकेरियां और महिंद्र लाल पुत्र गोविंद निवासी बुलंदपुर, जालंधर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को घायल अवस्था में तुरंत निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना 8 के एएसआई गुरमेल सिंह ने आल्टो के 10 कार चालक को काबू कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Car collides with laborers on Jalandhar-Pathankot road
जालंधर-पठानकोट रोड पर कार ने साइकिल सवार मजदूरों को मारी टक्कर
- Post author:Neeraj Jindal
- Post published:February 5, 2021
- Post category:Accident / Jalandhar