नवांशहरः नवांशहर के गांव स्लोह में सरकारी स्कूल के 6 और बच्चों व तीन अभिभावकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इन सभी बच्चों की उम्र 10 से लेकर 15 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पिछले तीन दिनों में इस स्कूल के अभी तक 28 बच्चे व 3 अध्यापक पॉजिटिव आ चुके हैं। जिन नए 6 बच्चों में कोरोना वायरस संक्रमण मिला है, उन्हें उनके घरों में ही आईसोलेट कर दिया गया है। रोजाना आ रहे कोरोना पॉजिटिव बच्चों के कारण प्रशासन में हड़कंप मच गया है। स्वास्थय विभाग ने स्कूल के सभी अध्यापकों के कोरोना टेस्ट करवाने का निर्णय लिया है।
स्कूल के बच्चों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आने के बाद पूरे स्लोह गांव के लोगाें में दहशत का माहौल बन गया है। लगातार आ रही पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद पूरे गांव के सैंपल स्वास्थ विभाग की ओर से लिए जा रहे हैं।