जालंधर: पंजाब के युवाओं को विदेशों में बसने के सपने दिखाकर जालंधर के एक ट्रैवल एजेंट ने 100 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी मारकर फरार हो गया है। जिसके बाद लोगों ने उसके दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करने की कोशिश कर रही है।
जानकारी अनुसार महानगर के पीपीआर मार्किट में स्थित ए टू जेड डेस्टिनेशन सेल्यूशन नामक इमीग्रेशन कंपनी के बाहर उस समय वक्त हंगाम हो गया है जब लोग उक्त कंपनी के दफ्तर पहुंचे लोगों को पता चला कि उनके साथ ठगी होगई है। जिसके बाद वहां माहौल गरम गया और लोगों ने कंपनी के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों का आरोप है कि एक ट्रैवल एजेंट ने वीजा लगवाने के नाम पर उनसे ठगी की है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। साथ ही फरार ट्रैवल एजेंट के बारे में पता लगाया जा रहा है।