श्री मुक्तसर साहिबः पंजाब में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर विवादों में घिर गई है। किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट करने के मामले में मुक्तसर के सेशन कोर्ट में अभिनेत्री कंगना रनोट के खिलाफ याचिका दायर की गई है। किसान हरसिमरन सिंह ने एडवोकेट कुलजिंदर सिंह संधू और स्नेहप्रीत सिंह मान द्वारा सेशन जज मनदीप सिंह की अदालत में दायर याचिका में कंगना के विरुद्ध केस दर्ज करने की मांग की गई है। एडवोकेट कुलजिंदर सिंह संधू ने बताया कि तीन फरवरी को कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर किसानों के शांतमय आंदोलन के लिए आतंकवादी, अलगाववादी, यहां तक कैंसर जैसे शब्द लिखकर ट्वीट किए। इस मामले में 15 फरवरी को सुनवाई होगी। इसके साथ ही उन्होंने सिखों और हिंदुओं को लड़ाने का प्रयास भी किया है। उन्होंने इस मामले में कोर्ट से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
बता दें, कंगना के खिलाफ पंजाब में बुजुर्ग महिला किसान महिंदर कौर ने भी मानहानि का केस दायर किया हुआ है। कंगना ने एक ट्वीट कर महिला पर टिप्पणी की थी। कंगना ने ट्वीट में लिखा था कि ऐसी महिलाएं 100-100 रुपये के लिए प्रदर्शन करने जाती हैं। इसके बाद कंगना किसान नेताओं खासकर महिला महिंदर कौर के निशाने पर आ गई। मामले पर कंगना व पंजाबी कलाकार दिलजीत दोसांझ के बीच भी ट्विटर पर लंबी बहस हुई।