जालंधरः महानगर में पुलिस ने एक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से संगल सोहल स्थित फैक्टरी से चुराई कापर की तार बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पहचान गांव अलीपुर, कपूरथला निवासी सुखविंदर सिंह व गुलाब सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी देते थाना मकसूदां प्रभारी कंवरजीत सिंह ने बताया कि गुरु तेग बहादुर नगर, गार्डन कालोनी निवासी दमनजीत सिंह ने शिकायत दी थी कि उसकी संगल सोहल में बेस्ट वन टूल्स नामक फैक्टरी है, जहां से कुछ समय से कापर की तारों के भार में कुछ कमी आ रही थी। उसने अपने विश्वसनीय लोगों को जांच के लिए लगा दिया। पांच फरवरी को शाम करीब सवा सात बजे फैक्टरी में काम करने वाले सुखविंदर और गुलाब सिंह तार चोरी करते पकड़े गए। इसके बाद सिक्योरिटी स्टाफ ने पुलिस को बुलाकर हवाले कर दिया। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।