अमृतसरः महानगर में बेखौफ लुटेरों द्वारा सुबह करीब 4 बजे एक घर घुसकर बुजुर्ग दंपति को गन प्वाइंट पर बंधक बनाकर 24 लाख रुपए के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। जब बुजुर्ग ने लुटेरों का विरोध किया तो लुटेरों ने बुजुर्ग दंपति से पिटाई कर दी। घटना रामबाग थाना में पड़ते तिलक नगर क्षेत्र की है।
घटना की जानकारी देते बुजुर्ग जनक राज ने बताया कि वह सरकारी स्कूल से रिटायर हो चुके हैं और घर में पत्नी के साथ रहते हैंl शुक्रवार सुबह 4 बजे दो हथियारबंद युवक जबरदस्ती उनके घर में घुस आएl एक युवक के हाथ में पिस्तौल और दूसरे के हाथ में दातर थाl दोनों लुटेरों ने घर में रखे गहने और नकदी उनके सामने रखने को कहाl
जनक राज ने बताया कि लुटेरों को देखकर पहले तो वह एक युवक से भिड़ गए लेकिन पिस्तौल के सामने बस ज्यादा देर टिक नहीं पाएl इसके बाद दोनों लुटेरों ने उन्हें अलग कमरे में बंद कर दियाl बाद में लुटेरे अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे 24 लाख के गहने और नकदी लेकर फरार हो गएl