जालंधरः पठानकोट चौक पुल के ऊपर एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी. जैसे ही युवक सड़क पर गिरा तो पीछे से आ रहा भारी वाहन उसके सिर से गुजर गया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है और अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक की पहचान 28 वर्षीय शान मोहम्मद पुत्र नफीस अहमद निवासी मुजफ्फरनगर यूपी के रूप में हुई है। मृतक पेंटर का काम करता था।