जीरकपुरः ढकोली पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा के एक गुर्गे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक 32 बोर की पिस्तौल, 5 कारतूस, एक जाली आईडी प्रूफ, लुधियाना पुलिस कमिश्नर की नकली मुहर और जाली वकालत नामे बरामद किए हैं। उसके पास से एक वॉक्सवैगन जैटा लग्जरी कार भी बरामद हुई है। इस गुर्गे की पहचान राहुल सिहाग निवासी गांव जमड़वाला जिला फतेहाबाद हरियाणा के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किया गया आरोपी लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा के लिए फिरौती जमा करता था। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है कि उसके तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं। ढकोली पुलिस चुनावों को लेकर गाजीपुर रोड पर गश्त कर रही थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा का एक गुर्गा हथियार सहित ढकोली क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना के आधार पर त्रिशला प्लस होम्स सोसायटी के नजदीक नाकेबंदी के दौरान सिल्वर रंग की वॉक्सवैगन जैटा कार को रोका गया तो तलाशी के दौरान पकड़े व्यक्ति के पास से एक 32 बोर का रिवाल्वर, 5 कारतूस, एक जाली आईडी प्रूफ, कुछ वकालतनामे और 4 लुधियाना के कमिश्नर की जाली मोहरें बरामद हुई हैं। पकड़े गए गैंगस्टर की पहचान राहुल सिहाग निवासी गांव जमड़वाला सोत्र फतेहाबाद के रूप में हुई है।