संगरूरः पतंग लूटने के चक्कर में अक्सर किसी न किसी हादसे का शिकार हो जाते हैं। बीते दिनों से लगातार कई खबरें आ रही हैं जिसमें बच्चे कभी बिजली के कंरट से तो कभी हाईवे पर पतंग लूटने के चक्कर में अपनी जान गंवा चुके हैं।
ऐसी ही एक घटना धूरी के नजदीकी गांव बेनड़ा में बसंत पंचमी पर पतंग लुटने के लिए घर से निकले एक छह वर्षीय बच्चे को कुत्ते नोच-नोच कर खा गए। बच्चे को ग्रामीण उठाकर सिविल अस्पताल धूरी ले गए, जहां से उसे सिविल अस्पताल संगरूर भेज दिया, जहां बच्चे को डाक्टर ने मृतक करार दे दिया।
मृतक की मां मीना रानी ने बताया कि वह अपने बच्चों को घर पर छोड़कर गांव में मौजूद एक शादी के प्रोग्राम पर बर्तन मांजने के लिए गई हुई थी। अचानक उसका पुत्र अवनीत कुमार घर से बाहर पतंग लुटने के लिए चला गया। रास्ते में हड्डा रोड़ी के कुत्तों ने बच्चे को दबोच लिया व कुत्ते नोच-नोच कर खा गए, जिससे उसकी मौत हो गई।