जालंधर: जालंधर में सोढ़ल रोड पर एक साथ 3 दुकानों पर चोरी की वारदातें सामने आई है। जालंधर में सोमवार देर रात हुई इन तीनों वारदातों में कॉस्मेटिक शॉप से चोर करीब 25 हजार रुपए नकदी और काफी समान उठाकर ले गए। बताया जा रहा है कि साथ लगती गैस एजैंसी और मोबाइल कंपनी के ऑफिस के ताले तोड़े हुए है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना 8 की पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Thieves thrive in Jalandhar, raid 3 shops in one night
जालंधर में चोरों के हौसले बुलंद, एक ही रात में 3 दुकानों पर बोला धावा
- Post author:Neeraj Jindal
- Post published:February 16, 2021
- Post category:Uncategorized