जालंधरः जालंधर में कोरोना वायरस के केसों में एक बार फिर से बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। और इस खतरनाक वायरस से हो रही मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के 60 नए मामलों की पुष्टि हुई है, वहीं आज इलाज के दौरान कोरोना पीड़ित 61 वर्षीय पुरूष ने दम तोड़ दिया।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज आए पॉजिटिव रोगियों में विधायक परगट सिंह के पुत्र सहित गांव बाजवा कला के एक ही परिवार के 5 सदस्य शामिल हैं।