मोगा: मोगा के गांव किशनपुरा कलां के पास बाइक का संतुलन बिगड़ने से बाइक सवार चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सरबजीत सिंह (25) पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी बहादुर के जगरावां के रूप में हुई है। मृतक के चाचा जीत सिंह ने बताया कि मृतक मेहनत मजदूरी करता था। उसकी 10 दिन पहले ही जालंधर की युवती से शादी हुई थी। वह पिछले दिन काम के सिलसिले में किशनपुरा कला गया था कि वापस लौटते समय उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह दुर्घटना का शिकार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Moga: Bike rider dies due to deteriorating balance, married 10 days ago
मोगाः संतुलन बिगड़ने से बाइक सवार की मौत, 10 दिन पहले हुई थी शादी
- Post author:Neeraj Jindal
- Post published:February 19, 2021
- Post category:Uncategorized