जालंधरः पंजाब सरकार की तरफ से लोगों की सुविधा के लिए अब सेवा केन्द्रों में भी स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्ड बनाने शुरू कर दिए गए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि इस योजना में लाभपातरी को प्रति कार्ड 30 रुपए की फीस चुकानी होगी। उन्होंने बताया कि टाइप-1 सेवा केन्द्रों में यह सेवा 17 फरवरी से शुरू हो गई थी। टाइप-2 सेवा केंद्रों में 22 फरवरी व टाइप-3 में 26 फरवरी तक कार्ड बनाने की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि सेहत बीमा योजना के तहत जालंधर जिले में 13 सरकारी व 57 प्राइवेट अस्पतालों को मंजूरी दी गई है। इनकी सूची वेबसाइट पर देखी जा सकती है। इस स्कीम में कार्ड धारकों के लिए 1,579 बीमारियों के पैकेज उपलब्ध हैं। इनमें से 180 पैकेज सिर्फ सरकारी अस्पतालों के लिए हैं, जिनमें से 25 को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में रेफर किया जा सकता है।