इंदौरः मध्यप्रदेश के इंदौर में पार्टी कर लौट रहे 6 दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक सभी 6 युवक बचपन के साथी है और हमेशा साथ रहते थे। हादसा इतना भयंकर था कि युवकों के शरीर के चीथड़े दूर तक बिखरे नजर आए।
जानकारी अनुसार, यह भीषण हादसा सोमवार देर रात इंदौर के निरंजनपुर चौराहे के पास हुआ। जहां तेज रफ्तार में आ रही कार सड़क किनारे खड़े टैंकर में जा घुसी। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे 6 दोस्तों में से 4 की मौके पर मौत हो गई। जिसमें चारों के शरीर के कई टुकड़े हो गए। वहीं दो और दोस्तों ने भी कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। लसूड़िया पुलिस के एसआई नरसिंह पाल ने बताया कि कार बुरी तरह डैमेज हो चुकी थी। इसे गैस कटर से काटकर शवों को बाहर निकालना पड़ा। इसमें कुल छह लोग ही सवार थे। चार की मौके पर ही मौत हो गई। दो दोस्तों की सांसें चल रही थीं, लेकिन एमवाय अस्पताल में उन्होंने भी दम तोड़ दिया।