कोलकाता: कोयला घोटाले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बहू रुजिरा बनर्जी से पूछताछ करने के लिए सीबीआई की टीम उनके घर पहुंची है। सीबीआई के अफसर अभिषेक की पत्नी रुजिरा बनर्जी से पूछताछ करेंगे। एएसपी उमेश कुमार की अगुवाई में सीबीआई के 6 अफसर रुजिरा से पूछताछ करेंगे। सीबीआई ने कल ही अभिषेक की पत्नी रुजिरा की बहन मेनका से करीब 3 घंटे तक पूछताछ की थी। बताया जा रहा है कि उनसे बैंक खातों और लेन-देन को लेकर पूछताछ की गई। बता दें कि, पिछले साल 27 नवंबर को सीबीआई ने कोयला घोटाला से संबंधित मसले पर एफआईआर दर्ज की थी। उसके बाद बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल सहित कई लोकेशन पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की थी, इसी मसले में तफ्तीश के दौरान अभिषेक बनर्जी की पत्नी का नाम सामने आया है।
जानकारी अनुसार, रुजिरा से पूछताछ करने वाली टीम में 2 महिला अफसर भी शामिल हैं। मेनका गंभीर से सीबीआई ने करीब 3 घंटे पूछताछ की थी। मेनका से बैंक खातों और लेन-देन को लेकर पूछताछ की गई। इस पूछताछ पर सीबीआई की ओर से आधिकारिक बयान का अभी इंतजार है। बता दें कि अभिषेक बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाई अमित बनर्जी और उनकी पत्नी लता बनर्जी के बेटे हैं।अभिषेक की पत्नी रुजिरा बनर्जी, जो मूल रूप से दिल्ली की रहने हैं। वो थाईलैंड की नागरिक हैं और उनके पास भारत का ओवरसीज़ सिटिज़न ऑफ़ इंडिया कार्ड है।सीबीआई के रडार पर रुजिरा बनर्जी की बहन मेनका गंभीर भी हैं जो कोलकाता के उपोहार अपार्टमेंट में रहती हैं।