जालंधर: महानगर में लोगों की लापरवाही के चलते कोरोना ने एक बार फिर से सिर उठाना शुरू कर दिया है। वहीं स्कूल खूलने से छोटे बच्चों पर भी कोरोना का संकट मंडराना शुरू हो गया है। वहीं महानगर में मंगलवार को 3 टीचरों सहित 46 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
स्वास्थ्य विभाग को मंगलवार कुल 46 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव प्राप्त हुई जिनमें से 11 लोग दूसरे जिलो से संबंधित पाए गए। जिले के पॉजिटिव आने वाले 35 रोगियों में कल्याण पुर के सरकारी स्कूल की एक तथा गाखला के कान्वेंट स्कूल की दो टीचर्स और न्यू कैलाश नगर के एक परिवार के 4 सदस्य शामिल हैं।