जालंधर: महानगर में पठानकोट चौक पर आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोग अपनी जान से हाथ धो रहे हैं। मंगलवार सुबह भी एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयंकर था कि युवक के शव के टुकड़े हो गए और उस पर से कई वाहन भी गुजरते रहे। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
हादसे में मृतक की पहचान कुलदीप सिंह निवासी ढिलवां के रूप में हुई है। जोकि किसी काम से जा रहा था कि हादसे का शिकार हो गया। वहीं घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थाना डिवीजन नंबर आठ की पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है, वहीं अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।