नई दिल्लीः सरकारी तेल कंपनियों ने आम आदमी को एक और बड़ा झटका दिया है। तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी कर दी है। जिसके बाद बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 769 रुपये से बढ़कर 794 रुपये हो गई है। बढ़े हुए दाम आज 25 फरवरी 2021 से लागू हो गए हैं। बता दें कि इस महीने गैस सिलेंडर की कीमतों में यह तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है। बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में आज 25 रुपये तक का इजाफा किया गया है।
महीने भर में तीसरी बार सिलेंडर के दाम बढ़ने से थाली भी महंगी होने वाली है। 1 दिसंबर को 594 रुपये से सिलेंडर के रेट को बढ़ाकर 644 रुपये कर दिया गया था। इसके बाद 15 दिसंबर को सिलेंडर के दाम 694 रुपये दाम कर दिया गया था। जनवरी महीने में सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत 694 रुपये पर स्थिर था। 1 फरवरी को सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी दर्ज नहीं की गई। लेकिन 4 फरवरी की सुबह इसके दाम को बढ़ाकर 719 रुपये, 14 फरवरी को इसके दाम 769 कर दिए गए।
वहीं अब इसके दाम को बढ़ाकर 794 रुपये कर दिए गए हैं। राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर का रेट 794 रुपये हो चुका है। बता दें कि दाम में यह वृद्धि ऐसे समय में हुई जिस समय पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रतिलीटर तक बिक रहा है।