जालंधर: जालंधर में कोरोना के केस बढ़ने का क्रम तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के नए मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में आज 81 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जिसमें विभिन्न स्कूलों के करीब 17 छात्र भी मौजूद हैं।
आज आए केसों में अजीत नगर के एक ही परिवार के 3 सदस्य अर्बन एस्टेट फेज 1 के एक परिवार के 3 जबकि अन्य परिवार के 2 केस सामने आए है। जबकि बाकि आए केसों में जी.टी.बी. नगर मकसूदां, रविदास नगर, मॉडल टाऊन, ग्रेटर केलाश, माहीरा गेट, सूर्य एन्क्लेव, रणजीत नगर, न्यू गणेश नगर रामामंडी, गोपाल नगर, शाहकोट आदि इलाकों के लोग शामिल है।