गोरायाः जिला जालंधऱ के अंतर्गत आते गोराया में शनिवार सुबह एक ट्राले औ कैंटर के मध्य भीषण टक्कर होने से चालक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार हादसा गोराया के नेशनल हाईवे पर हुआ जहां सरिया से लदा एक कैंटर खन्ना से फगवाड़ा जा रहा था। उसके पीछे लुधियाना से जम्मू जा रहा ट्राला अचानक कैंटर से जा टकराया। इस दौरान ट्राला चालक की मौके पर ही मौत हो गई। चालक की पहचान हरजीत सिंह पुत्र ज्वाला सिंह गांव ललकलां के रूप में हुई है।
एसआइ दिनेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि हाईवे पर हादसा हुआ है। मौके पर आकर देखा तो ट्राला चालक की मौत हो चुकी थी और कैंटर चालक मौके से फरार था। पुलिस ने जहां शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी।