नकोदर: नकोदर पुलिस ने इलाके में हो रही स्नैचिंग व लूटपाट की वारदातों को हल करते हुए दो आरोपियों को काबू कर उनके मोबाइल बरामद व अन्य कीमती सामान बरामद किया है। पकड़े गए आरिपयों की पहचान बशीरपुरा निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र संतोख सिंह तथा न्यू सराज गंज निवासी राजन कुमार उर्फ राजू पुत्र महिंदर कुमार रूप में हुई है।
सिटी थाना मुखी जितेंदर कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिस पर स्थानीय जालंधर पुली पर नाकेबंदी कर दी। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार उक्त दोनों आरोपियों को काबू कर लिया और मौके पर ही उनसे 4 मोबाइल बरामद हुए। उक्त युवकों ने मोटरसाइकिल पर जाली नंबर लगा रखा था। थाना प्रभारी ने बताया कि नकोदर इलाके की 8 वारदातें हल होने की संभावना है।
सिटी थाना मुखी जितेंदर कुमार ने बताया कि आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ प्रिंस के खिलाफ एक और राजन कुमार उर्फ राजू के खिलाफ पहले 2 आपराधिक केस दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि अब दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।