नई दिल्लीः महंगाई की मार ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। दिल्ली में एक बार फिर सब्सिडी घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में बढ़ोतरी हुई है। पिछले 4 दिनों में ये दूसरी बढ़त है। देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की एलपीजी ईकाई इंडेन गैस ने पहली मार्च से एलपीजी गैस की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। ताजा वृद्धि के बाद दिल्ली में एलपीजी की कीमत 819 रुपये हो गई है। जबकि एक महीने पहले दिल्ली में रसोई गैस 719 रुपये में मिल रही थी। आमतौर पर गैस कंपनियां महीने के पहले दिन गैस की नई कीमतें निर्धारित करती हैं।
इंडियन ऑयल की बेवसाइट के मुताबिक 1 मार्च, 2021 से दिल्ली में 14.2 किलोग्राम बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 819 रुपये है। वेबसाइट के मुताबिक 15 फरवरी को ये दर 769 रुपये थी। वहीं मुंबई में भी कीमत 819 रुपये है। 15 फरवरी को ये कीमत 769 रुपये पर थी। कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 845.5 रुपये है। जो कि 15 फरवरी को 795.50 रुपये के स्तर पर थी। वहीं चेन्नई में कीमत 835 रुपये के स्तर पर है। जो कि 15 फरवरी को 785 रुपये के स्तर पर थी।
इससे पहले 25 फरवरी को कीमतों में 25 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़त देखने को मिली थी। जो कि फरवरी के महीने में तीसरी बढ़त थी। बीते महीने 14 फरवरी और 4 फरवरी को भी कीमतों में बढ़त दर्ज की गई थी। यानि की बढ़त के साथ बीते एक महीने में 4 बार कीमतें बढ़ गई है।