जगराओंः लुधियाना में सोमवार देर रात अज्ञात लुटेरों ने हाईवे पर एक ट्रक ड्राईवर की हत्या कर उसके पास से करीब 9 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। घटना फिरोजपुर-लुधियाना मुख्य मार्ग पर सीटी यूनिवर्सिटी के नजदीक हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर इंद्रजीत सिंह निवासी गांव लंडेके जिला मोगा अपने ट्रक में स्क्रैच भरकर मोगा से मंडी गोविंदगढ़ गया था। वहां पर गाड़ी खाली करके उसके नाै लाख के करीब रुपये लेकर वापस आ रहा था। रास्ते में चौकीमान के नजदीक सीटी यूनिवर्सिटी के पास उसे कुछ लुटेरों ने घेर लिया गया और तेजधार हथियारों से उसका कत्ल कर दिया।
सूचना मिलने पर डीएसपी (डी) राजेश कुमार शर्मा, डीएसपी जगराओं जितेंद्र जीत सिंह तथा अन्य उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस इस मामले की जांच के लिए जुटी हुई है। डीएसपी जितेंद्रजीत सिंह ने बताया की जल्द ही इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा।