मुंबईः बुधवार को आयकर विभाग ने बालीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नु, डायरेक्टर अनुराग कश्यप सहित कई बड़ी हस्तियों के घर पर छापा मारा है। जानकारी अनुसार यह छापेमारी फैंटम फिल्म की टैक्स चोरी के सिलसिले में की जा रही है। आज आयकर विभाग मधु मनटेना की टैंलेट मैनेजमेंट कंपनी कवान के दफ्तर पर भी छापामारी कर रही है।
आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि टैक्स चोरी के मामले में फैंटम फिल्मों से जुड़े लोगों पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई है। इसमें अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू, विकास बहल और अन्य शामिल हैं। कई अन्य लोगों को भी फैंटम फिल्मों द्वारा कर चोरी के संबंध में खोजा जा रहा है।
पिछले महीने ही बालाजी टेलीफिल्म्स के नए डिवीजन कल्ट मूवीज ने ‘दोबारा’ का टीजर रिलीज किया था. फिल्म में तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं और अनुराग कश्यप इस थ्रिलर का निर्देशन करेंगे, इसके टीजर वीडियो में तापसी और अनुराग दोनों साथ में नजर आए थे।