गुरदासपुरः नशा तस्करों के खिलाफ चलाई जा रही पुलिस की मुहिम को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब गुरदासपुर पुलिस ने एक चाचा-भतीजे को भारी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने 6 किलो अफीम व 40 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते एसएसपी राजिंदर सिंह सोहल ने बताया कि अंग्रेज सिंह और अमरजीत सिंह दोनों उत्तराखंड के रहने वाले हैं। दोनों अफीम लाकर गुरदासपुर के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई करते थे। फिलहाल दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी गई है।