खन्नाः जिला फतेहगढ़ के अंतर्गत आते गांव सलाना दुल्ला सिंह वाला में उस वक्त भयानक हादसा हो गया, जब एक कच्चे मकान को तोड़ते समय मकान का लैंटर गिर गया जिसके नीचे दबने से दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।
जानकारी के मुताबिक, गांव सलाना दुल्ला सिंह वाला के तीन नौजवान बाहरवीं कक्षा में पढ़ते थे और इम्तिहान देने के बाद मजदूरी करने के लिए कच्चे मकान को तोड़ने का काम कर रहे थे। लेकिन तभी मकान का लैंटर टूट गया और उस हादसे में 2 नौजवान दब गए और उनकी मौत हो गई।
जब इस हादसे की जानकारी अमलोह के मुख्य सेवादार गुरप्रीत सिंह राजू को मिली तो वो तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होनें पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और सरकार से पीड़ित परिवार को 10-10 लाख रुपए वित्तीय सहायता देने की प्रशासन से मांग की है।