जालंधर: दोआबा चौक के पास शुक्रवार दोपहर को लूट की कोशिश उस वक्त नाकाम हो गई जब एक युवती से बाईक सवार ने पर्स छीन भागने की कोशिश की परन्तु उसकी बाईक का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया जिसके बाद लोगों ने उसे काबू करके उसकी जमकर छित्तर परेड की और पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी अनुसार दोपहर करीब 12.30 बजे पठानकोट चौक पर पैदल जा रही युवती का बाइक सवार एक लड़के ने पर्स झपट लिया। लेकिन कुछ ही दूरी पर बाइक का संतुलन बिगड़ने के चलते वह गिर गया। लोगों ने तुरंत बाइक सवार लुटेरे को काबू कर लिया और उसकी जमकर धुनाई की।
जानकारी अनुसार लड़की एक ऑटो से उतर कर दोआबा चौक की तरफ जा रही थी। इस दौरान पठानकोट रोड की तरफ से आए युवक ने उसका पर्स छीन लिया और जैसे ही उसने बाइक भगाने की कोशिश की तो वह गिर गया। लोगों ने आरोपी लुटेरे से पर्स बरामद कर लिया था। मौके पर थाना 8 की पुलिस को बुलाया गया जिसके बाद पुलिस लुटेरे को उसके बाइक समेत थाने ले गई थी। वारदात करीब 12.40 बजे की बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।