जालंधरः जालंधर में कोरोना वायरस के केसों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। हर रोज जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के नए मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को स्वास्थ्य विभाग को सरकारी एवं निजी लेबोरेटरी से कुल 141 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है जिनमें कुछ दूसरे जिलों के भी हैं। वहीं आज इलाज के दौरान 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।
जिले में आज आए पॉजिटिव आए रोगियों में अलग-अलग सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी व स्टाफ शामिल है तथा इनमें मॉडल टाउन के एक परिवार के तीन सदस्य तथा 5 वर्ष का एक बच्चा भी पॉजिटिव पाया गया है।