टांडा उड़मुड़ः टांडा के पास रविवार देर शाम करीब साढ़े 4 बजे गांव अड्डा खुद्दा के नजदीक सड़क हादसे में पुलिस की गाड़ी की चपेट में आने से देवरानी व जेठानी की मौत हो गई जबकि 4 साल की बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जानकारी अनुसार, डीएसपी गुरदासपुर अपनी बोलेरो गाड़ी पीबी-06-एके-0295 में जालंधर से गुरदासपुर जा रहे थे। जब वह नेशनल हाईवे पर पड़ते गांव खुद्दा के नजदीक पहुंचे तो एक्टिवा पीबी-07-बीडी-2313 पर सवार रजनी पत्नी बलजीत शर्मा और ममता पत्नी कपिल देव व रजनी का 4 महीने का बच्चा निवासी टिल्लूवाल की उनकी गाड़ी से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में एक्टिवा सवार तीनों लोग जख्मी हो गए। पुलिस मुलाजिमों ने जख्मी हालत में उनको टांडा के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उनको होशियारपुर रेफर कर दिया गया, जहां रजनी और ममता दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। देवरानी व जेठानी की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है। वहीं रजनी की 4 महीने की बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसका उपचार चल रहा है। टांडा पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों के पति विदेश में नौकरी करते हैं। उन्हें सूचित कर दिया गया है।