जालंधरः सीआईए स्टाफ की टीम ने बैंकों से गाड़ियां फाइनेंस करवा कर ग्राहकों को सस्ते दाम पर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है, पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जशनदीप सिंह निवासी टावर एनक्लेव फेस 2, कमल गिल निवासी न्यू दशमेश नगर, गौरव निवासी न्यू बलदेव नगर और कंवलप्रीत सिंह निवासी गुरदासपुर के रूप में हुई है। सीआईए स्टाफ के इंचार्ज हरमिंदर सिंह सैनी ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर 6 लग्जरी गाड़ियां, दो स्कूटी और एक स्मार्ट टीवी 40 इंच बरामद हुए हैं।
उन्होंने बताया कि यह आरोपी अपने कुछ साथियों की पहचान को छिपाकर जाली दस्तावेज तैयार करके बैंकों से गाड़ियां फाइनेंस करवाते थे और गाड़ी लेकर अपने जानकारों को कम रेट में बेच दिया करते थे। इनमें से गौरव नाम का आरोपी नोवेल्टी फोर्ड एजेंसी नजदीक पठानकोट बाईपास में फाइनेंस इंचार्ज का काम करता है। गौरव अपने साथियों की ओर से दिए हुए दस्तावेजों को वैलिड करार करके बैंकों के अधिकारियों व कर्मचारियों को झांसे में लेकर खुद की जान पहचान वाले बताकर विश्वास में लेकर उन्हें गाड़ी फाइनेंस करवा देता था।