जालंधरः जालंधर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन बढ़ौतरी हो रही है। जिले में आए दिन कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। शनिवार को जिले में 193 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है वहीं आज इलाज के दौरान 6 कोरोना पीड़ित मरीजों ने दम तोड़ दिया।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जिले में आज आए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में बैंक एन्क्लेव, मकसूदां, मोहल्ला गोबिंदगढ़, शहीद उधम सिंह नगर, अर्बन एस्टेट, गोराया, फिल्लौर, जालंधर कैंट, बस्ती पीर दाद, कोट किशन चंद, मार्डन कॉलोनी, सिल्वर रैजिडेंसी अपार्टमैंट, नूरपुर, भोगपुर, न्यू जवाहर नगर, न्यू स्वराज गंज, गुरु अमरदास नगर, न्यू विजय नगर, मोता सिंह नगर, सैंट्रल टाऊन इत्यादि क्षेत्रों के रहने वाले हैं।