जालंधरः जालंधर के जमशेर में दीवाली रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बैंक मैनेजर की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौक पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है, वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिस के हवाले कर दिया है।
जानकारी अनुसार कैपिटल लोकल ऐरिया के डिप्टी मैनेजर लव कुमार पुत्र सुरेश कुमार जब किसी काम से जा रहे थे तो रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना सदर की पुलिस ने मृतक लव कुमार के शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परजिनों को सौंप दिया है और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरूु कर दी है।