जालंधरः पंजाब में एक बार फिर से बढ़ रहे कोरोना केसों को देखते हुए डेरा ब्यास में 31 मई तक देश के सभी सत्संग घरों में सत्संग रद कर दिये गए हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुए डेरे की ओर से कहा गया है कि डेरा ब्यास संगत और यहां आने वाले लोगों के लिए 31 मई तक बंद रहेगा। संगत के लिए यहां रहने की सुविधा भी उपलब्ध नहीं होगी।
ध्यान रहे कि डेरा ब्यास में पंजाब के अलावा देश व दुनिया से बड़ी संख्या में संगत आती है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के खतरे के देखते हुए सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है। राज्य में कोरोना के मामलों में अचानक बढ़ोतरी होने के बाद पंजाब सरकार ने राज्य के नौ जिलों में नाइट कर्फ्यू को और कड़ा कर दिया है। इसके अलावा परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। जिन 9 जिलों में रोजाना 100 से ज्यादा केस आ रहे हैं। वहां अब रात 11 बजे ती बजाए नौ बजे से कर्फ्यलगेगा और सुबह पांच बजे तक रहेगा। इन जिलों में अमृतसर भी शामिल है। यहां पिछले एक सप्ताह से सौ से अधिक केस आने पर गुरु नगरी में 92 दिन बाद नाइट कफ्यरू लागू हो गया है। यह आदेश डीसी गुरप्रीत खैहरा ने जारी किए हैं।