नई दिल्लीः देश भर में एक बार फिर से कोरोना का कहर बरपना शुरू हो गया है और आए दिन लगातार केसों में बढ़ौतरी हो रही है। वहीं पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के करीब 41 हजार से ज्यादा मरीज सामने आए हैं। वहीं 188 लोगों की कोरोना वायरस ने जान ले ली है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 23 हजार 653 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं जबकि 188 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में पिछले साल से अबतक कुल 1 करोड़ 15 लाख 55 हजार 284 कोरोना मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 1 करोड़ 11 लाख 7 हजार 332 मरीज ठीक हो चुके हैं।
देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2 लाख 88 हजार 394 है और अबतक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1 लाख 59 हजार 558 हो चुके हैं। बात अगर कोरोना के खिलाफ टीकाकरण की करें तो अब तक 4 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, रविवार सुबह तक 4 करोड़ 20 लाख 63 हजार 392 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।