जालंधरः जालंधर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन जिले में कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। रविवार को जिले में 400 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है जबकि 6 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। पॉजिटिव आने वाले रोगियों में अलग-अलग ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के बताए जा रहे है। जिले में आज आए पॉजिटिव मामले बिजली दफ्तर भोगपुर, जेपी नगर-आबादपुरा के एक परिवार के 3-3 सदस्य, मॉडल टाउन, अर्बन स्टेट, छोटी बारादरी, डीएवी गर्ल्स हॉस्टल, मोहल्ला रविदासपूरा (फिल्लौर), मोहल्ला चौदरिया फिल्लौर आदि क्षेत्रों के है।

Corona speed not stopping in Jalandhar, 400 confirmed new cases, 6 deaths
जालंधर में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 400 नए मामलों की हुई पुष्टि 6 की मौत
- Post author:Neeraj Jindal
- Post published:March 21, 2021
- Post category:corona / Jalandhar / Punjab