जालंधरः बीते दिनों देर रात स्कूल में महिला के साथ पकड़े गए साईंदास स्कूल के प्रिंसिपल नरेश कुमार को मैनेजमेंट ने एक माह की छुट्टी पर भेज दिया है और इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए छह मेंबरी कमेटी बनाई गई है। ऐसे में स्कूल प्रबंधन का कार्य देखने के लिए मैनेजमेंट की तरफ से साइंस टीचर राकेश को एडिशनल चार्ज दे दिया गया है। इस बात की पुष्टि एचएमवी की प्रिंसिपल डा. अजय सरीन ने की है। रिपोर्ट आने के बाद मैनेजमेंट की तरफ से मामले में कोई फैसला व कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि पटेल चौक स्थित स्कूल में वीरवार देर रात जमकर हंगामा हुआ था। लोगों ने प्रिंसिपल नरेश कुमार को एक महिला के साथ दबोच कर उनकी पिटाई कर दी थी। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थिति संभाली और प्रिंसिपल और महिला को किसी तरह वहां से निकाला और थाने ले गई। इस दौरान लोगों ने नरेश कुमार की गाड़ी तोड़ने का भी प्रयास किया।