श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई, इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को मार गिराया। इस संबंधी जानकारी देते सेना के अधिकारियों ने बताया कि 4 आतंकवादियों के खात्मे के बाद सेना ने इलाके का सर्च ऑपरेशन पूरा कर लिया है और फिलहाल आतंकियों के खात्मे का यह ऑपरेशन खत्म हो चुका है। सेना ने इस ऑपरेशन में आतंकवादियों से 1 एके 47 राइफल और 3 पिस्टल बरामद किए हैं।
रविवार की रात आतंकियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच गोलीबारी हुई जिसके बाद इलाके को घेर लिया गया था। आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा अभियान चलाया गया था जिसके बाद सुरक्षाबल आतंकवादियों को घेरने में कामयाब हो गए थे। आतंकियों के छिपने वाले स्थान पर जैसे ही सुरक्षा कर्मी आ पहुंचे तभी गोलीबारी शुरू कर दी गई जिसके चलते मुठभेड़ की घटना को अंजाम दिया गया।