जालंधरः जालंधऱ में कोरोना वायरस के कहर में एक बार फिर से बढ़ौतरी हो रही है जिले में हर रोज कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं इस खतरनाक वायरस से हो रही मौतों का सिलसिला भी लगातार जारी है। सोमवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के 350 नए मामलों की पुष्टि हुई है जबकि जिले में आज इलाज के दौरान 9 कोरोना पीड़ित मरीजों ने दम तोड़ दिया।
बता दें कि, रविवार को 400 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और 6 की मौत हो गई थी। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब में सख्ती करने के आदेश दिए हैं। वहीं प्रशासन द्वारा लोगों से बार-बार यह अपील की जा रही है कि वह कोविड-19 के नियमों की पूरी तरह से पालना करें। मास्क अवश्य पहने, हाथ हमेशा साफ रखें, एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहें, छींकते और खांसते वक्त मुंह और नाक को टीशू से ढंक लें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।