जालंधरः महानगर में रविवार सुबह करीब 10 बजे एक रबड़ फैक्टरी को आग लग गई जिससे फैक्टरी का लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं आग की सूचना लोगों ने दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 4 गाड़ियों ने टीम ने आग पर काबू पाया।
जानकारी अनसार छोटा सईपुर इलाके के साथ लगते सैनिक विहार में सुबह करीब 10:30 बजे एक रबड़ की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते उसने पूरी फैक्ट्री को लपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाना शुरू कर दिया है। आग लगने का कारण फैक्ट्री में सिलेंडर का ब्लास्ट बताया जा रहा है।
फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई है, लेकिन आग इतनी भीषण है कि आग पर काबू नहीं पाया जा रहै। वहीं, आग से अब तक फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो चुका है। आग से कितना नुकसान हुआ है, इसका अंदाजा आग बुझने के बाद ही लगाया जा सकेगा। हालांकि आग से अब तक किसी जानी नुकसान की सूचना नहीं मिली है।