जालंधर: महानगर के अंतर्गत आते रामामंडी इलाके में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने उसके पास से 50 पेटी अवैध शराब की बरामद कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तस्करो को गिरफ्तार करके उसके पूछताछ कर रही है।
जानकारी अनुसार थाना कैंट की पुलिस ने सूचना के आधार पर एक कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें से करीब 50 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने कार चालक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रिंस पुत्र सुखदेव राज वासी बस्ती गुजां के तौर पर हुई है।
थाना प्रभारी अजैब सिंह औजला ने बताया कि रामामंडी चौक में नाकाबंदी दौरान गाड़ी नं. पीबी 08 बीएच 1479 में सवार था। जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी से 50 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।