जालंधरः कॉलेज और यूनिवर्सिटियां द्वारा पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के तहत फीसे वसूलने के विरोध में वीरवार को डीसी दफ्तर के बाहर दलित विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शन करने के बाद बीएमसी चौक पर चक्का जाम किया गया।
जानकारी अनुसार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के तहत कॉलेज और यूनिवर्सिटियां फीसे वसूलने के लिए विद्यार्थियों को तंग कर रही हैं, जिसके चलते दलित विद्यार्थी डीसी से मुलाकात करने के लिए डीसी दफ्तर पहुंचे लेकिन उन्हें वक्त न दिए जाने के कारण उन्होंने दफ्तर के बाहर ही प्रदर्शन शुरू कर दिया।
इसके बाद विद्यार्थियों ने बीएमसी चौक पर चक्का जाम कर दिया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर इंसाफ नहीं मिला तो वे कल से जालंधर के पीएपी में पक्के तौर पर दिल्ली बॉर्डर की तरफ आंदोलन शुरू करेंगे तांकि इंसाफ मिल सके।