जालंधरः जालंधर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हर रोज जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के नए मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को जिले में 479 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जबकि आज इलाज के दौरान 9 कोरोना पीड़ित मरीजों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जिले में आज आए पॉजिटिव रोगियों में कुछ दूसरे जिलों से सबंधित है। वहीं पॉजिटिव आने वाले रोगियों में लाजपत नगर के 1 परिवार के 3 सदस्य डिफैंस कॉलोनी, मॉडल टाऊन, भारत नगर, सोफी पिंड, प्रीत नगर नकोदर, गांव अकाल पूर्ख फिल्लौर के कुछ परिवारों के 2 से अधिक सदस्य भी शामिल है। जबकि अन्य रोगियों में से कुछ कपूरथला रोड, मोहल्ला गोबिंदगढ़, विजय नगर, बॉम्बे नगर, गुरु तेग बहादुर नगर, विर्क एन्कलेव, बस्ती शेख, निजातम नगर, जालंधर हाईट्स व जिले के विभिन्न गांवों के रहने वाले है।